Motorola Edge 50 Pro Price: मोटोरोला ने अपना पहला AI phone मोटोरोला एज 50 प्रो लॉन्च किया हैं, आइए जानते है इसकी सारी जानकारी
दोस्तों क्या आप भी मोटोराला का फोन लेने की सोच रहे थे?? तो हम आज आपके लिए लेके आए है बेस्ट मोटोरोला फोन, Motorola Edge 50 pro जो की अभी लॉन्च हुआ हैं। कम्पनी का मानना है कि Pantone वेलीडेशन वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है और इसमें कई सारे Ai Features हैं। इस स्मार्टफोन में AI पावर्ड Pr-Grade कैमरा और Pantone SkinTone-validated डिस्प्ले हैं।
You May Also Like: OPPO Reno 10 Pro 5G
Contents
Motorola Edge 50 Pro Price
Motorola Edge 50 Pro Price: मोटोरोला एज 50 प्रो की प्राइस की बात करे तो इसका 8 GB RAM और 256 GB स्ट्रोज वाला मोबाइल 31,999 रूपये में हैं, और 120 GB RAM और 256 GB स्टोरेज वाला मोबाइल मात्र 35,999 रूपये में उपलब्ध हैं। ये स्मार्टफने 3 अप्रैल को लॉन्च हुआ और मार्केट में 6 अप्रैल से बिक्री शुरू की जाएगी। आइए अब इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं।
Motorola Edge 50 Pro Features
मोटोरोला एड 50 प्रो के फीचर्स की बात करे तो इसमें बाकी स्मार्टफोन से ज्यादा फीचर्स दिए हुए हैं। मोटोरोला एड 50 प्रो 50 pro दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमे AI powered pro Grade Camera दिया गया है। इस कैमरा में 50MP primary, 13 MP अल्ट्रावाइड-एंगल और 10MP टेलीफोटो लेंस दिया गया है। इसको तीन कलर में लॉन्च किया गया है, मून लाइट पर्ल, लक्स लैवेंडर और ब्लैक ब्यूटी कलर में लॉन्च किया गया है। इसका वजन 186 ग्राम है। इस स्मार्टफोन में Al theme सपोर्ट करती है, और यूजर के आउटफीट या किसी और स्टाइल से मैचिंग के लिए वॉलपेपर जेनरेट कर सकता है।
Motorola Edge 50 Pro Discount Offers
मोटोरोला एज 50 प्रो की 6 अप्रैल से Amazon और मार्केट में बिक्री शुरू हो जाएगी। पहले दिन खरीदने पर आपको 20% का डिस्काउंट ऑफर दिया जाएगा। और Amazon पर HDFC credit cards पर 25% ऑफ रहेगा। आइए अब इसके एक्सचेंज ऑफर्स के बारे में देख लेते है।
Motorola Edge 50 Pro Exchange Offers
मोटोरोला एज 50 प्रो की एक्सचेंज ऑफर्स की अभी बाते सामने नही आई। जेसी ही कंपनी की तरफ से कोई अपडेट आएगा तो हम पोस्ट को अपडेट करके आपको बता देगे। आप नीचे कॉमेंट करके भी पूछ सकते है।
Motorola Edge 50 Pro EMI Plans
मोटोरोला 50 प्रो की ईएमआई की बात करे तो आप इसे मिनिमम 2100 रूपये देकर खरीद सकते हैं। बाकी के पैसे आप ईएमआई में कन्वर्ट करा सकते है। EMI की अधिक जानकारी के लिए आप Bajaj Finserv की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें ताकि आपको ईएमआई से जुड़ी सारी अपडेट्स मिल जाए। ईएमआई कैलकुलेटर में आप अपने बजट के हिसाब से चेक कर सकते हैं।
Motorola Edge 50 Pro Details
Features | Specification |
Display | 6.7 inches (17.02 cm); P-OLED 1220×2712 px (FHD+) 144 Hz Refresh Rate |
Memory | 8 GB RAM; 256 GB internal storage, Non Expandable |
Camera | Rear Camera: Triple camera setup 50 MP + 13 MP + 10 MP LED Flash Front Camera: 50 MP |
Processor | Qualcomm Snapdragon 7 gen 3 |
Battery | 4500 mAh 125W Turbo Power Charging; USB Type-C port Full Charge in 18 minutes |
General | SIM 1: Nano, SIM: Nano 5G Supported in India Dust Resistant, Water Resistant |
दोस्तो हम ने इस आर्टिकल में आपको Motorola Edge 50 pro की पूरी जानकारी देने की कोशिश की है, अगर आपको अब भी कुछ जानकारी लेनी है तो आप कॉमेंट करें जरूर पूछिए। एसी ही और जानकारी के लिए हमारे telegram channel को जरूर ज्वाइन करे।
आज का आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तो के साथ शेयर करें।