Udyogini Scheme 2024: भारत सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए एक बहुत बड़ी योजना चलाई जा रही है जिसके अंतर्गत सभी महिलाएं सरकार से अपने काम काज को आगे बढ़ाने के लिए जीस काम में भी उनकी रुचि है। उसको प्रोमोट करने के लिए या अपने बिज़नेस को ज्यादा बढ़ाने के लिए,₹3,00,000 बिलकुल फ्री में और जिसमें 50% की सब्सिडी भी आपको मिलती है। तो आइए जानते है इसकी सारी जानकारी।
भारत सरकार का इस योजना को लागू करने का जो मेन पर्पस है वो ये है कि महिलाओं को इकोनॉमिक इंडिपेंडेंस बनाना और महिलाओं के अंदर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट पैदा करना, जिसके अंतर्गत भारत सरकार ने इस योजना को लॉन्च किया है। यह योजना काफी पुरानी है। लेकिन बहुत कम लोगों को पता है तो आज की इस आर्टिकल में इसकी पूरी कंप्लीट इन्फॉर्मेशन मैं आपको देने वाला हूँ। तो दोस्तों जुड़े रहिए हमारे साथ अंत तक और अपने दोस्तो को भी शेयर जरूर करे।
इन्हें भी पढ़िए: PM Aadhar Card Loan Yojana 2024
Udyogini Scheme 2024 क्या हैं?
उद्योनिगी योजना एक सरकारी योजना है जिसमे महिलाओं को आर्थिक सहायता के लिए सरकार से 3 लाख की रासी दी जाती है, जिसमे उन्हें 50% की सब्सिडी मिल जाती हैं। 1997 से लेके 1998 के बीच में इस योजना को लागू किया गया था। और 2004 और 2005 में कुछ इम्प्लिमेंट्स किए गए थे। इसमें कुछ संशोधन भी किए गए थे। इस योजना में मिनिमम ₹1,00,000 से लेके मैक्सिमॅम ₹3,00,000 तक की लोन की फसिलिटी यहाँ पे दी गई है और साथ ही साथ में आपको 50% की सब्सिडी भी मिलती है। यानी की ₹3,00,000 का लोन अगर आपको मिलता है तो यहाँ पर आपको ₹1,50,000 बिल्कुल माफ कर दिया जाएगा गवर्नमेंट की तरफ से।
Contents
उद्योगिनी योजना के लाभ; Benefits of Udyogini Scheme 2024
- इस योजना को लागू करने का जो मेन पर्पस है, वो ये है कि महिलाओं को इकोनॉमिक इंडिपेंडेंस बनाना और महिलाओं के अंदर सेल्फ एम्प्लॉयमेंट पैदा करना।
- इस सरकारी योजना में महिलाओं को 3 लाख का तुरंत लोन मिल जाता है जिससे वो अपना व्वसाय सुरु कर सकती है।
- इस योजना में महिलाओं को 50% तक कि सब्सिडी मिल जाती है।
उद्योगिनी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज; Documents Required for Udyogini Scheme 2024
उद्योगिनी योजना का फॉर्म भरने के लिए निम्न दस्तावेज की जरूरत है –
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (एसटी – एसटी की कैटेगरी में होने पर)
- बीपीएल कार्ड की फोटोकॉपी (गरीबी रेखा से नीचे होने पर)
- 2 पासपोर्ट साइज का फोटो
- जन्म प्रमाणपत्र (10वीं की मार्कशीट)
- पैन कार्ड की फोटोकॉपी
उद्योगिनी योजना के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है?
Udyogini Scheme 2024 में आवेदन करने की कुछ सरते और नियम है। आइए आपको बारीकी से सब कुछ समझते है।
- उद्योगिनी योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले तो महिला होनी चाहिए। इस योजना में केवल महिला ही आवेदन कर सकती हैं।
- दूसरी कंटीशन ये है की महिला की फैमिली इनकम 2 लाख से अधिक नही होनी चाहिए।
उद्योगिनी योजना के लिए आवेदन कैसे करें; How to apply for Udyogini Scheme 2024
Udyogini Scheme 2024 के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपने निजी बैंक में अपने प्रॉपर डॉकमेंट्स लेके जाना है जैसे आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो आदि। बैंक में जाकर आपको योजना के बारे में बताना है और बैंक ने फॉर्म भरना है। फॉर्म जमा बैंक में ही होगा और आप लोन के लिए ऑनलाइन भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाके आपको अपनी जानकारी सही सही भरनी होगी और सारे डोकेमेंट्स अपलोड करने होंगे, अपलोड होने के बाद मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन करके आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
उद्योगिनी योजना में कौन-कौनसे कारोबार चालू किए जा सकते हैं?
क्या आप भी सोच रहे हो की Udyogini Scheme 2024 में कोन कौनसे कारोबार चालू किए जा सकते हैं?? तो हमने आपके लिए एक लिस्ट बना दी है जिससे आपको विस्तार से समझ आ सके। कारोबार की लिस्ट निम्न है –
- ब्यूटी पार्लर का बिजनेस
- कॉफी और चाय पाउडर बनाने का बिजनेस
- मसालें बनाने का कारोबार
- पौधों की नर्सरी का कारोबार
- कट पीस कपड़ा का बिजनेस
- डेयरी और पोल्ट्री से जुड़े कारोबार
- डायग्नोस्टिक लैब का बिजनेस
- ड्राई क्लीनिंग का बिजनेस
- ईट–आउट का बिजनेस
- खाद्य तेल की दुकान
- फैक्स पेपर के मैन्युफैक्चरिंग उद्योग
- अगरबत्ती मैन्युफैक्चरिंग का उद्योग
- बेकरी का कारोबार
- आटा चक्की की दुकान
- फूलों का कारोबार
- फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग का उद्योग
- आइसक्रीम का बिजनेस
- टाइपिंग और फोटोकॉपी की दुकान
- मटन स्टॉल का बिजनेस
- स्टेशनरी की दुकान
- मिठाई की दुकान
- सिलाई – कढ़ाई – बुनाई का कारोबार
- चाय की दूकान
- मिट्टी के बर्तन बनाने का बिजनेस
- साड़ी पर कढ़ाई का काम
- राशन की दुकान
- सिलाई मशीन की दुकान
- मसाला पाउडर की दुकान
- बुक डिपो
- मेकअप या कोस्टामैटिक का समान , आदि।
हमने आपको कुछ उदाहरण प्रस्तुत करके बताया की महिला कोन कोनसा कारोबार कर सकते है। एसे आप और भी बहुत ज्यादा उधारण ले सकते है। आइए अब बात करते है………
उद्योगिनी योजना के तहत लोन लेने की शर्तें और पात्रता क्या हैं?
इस योजना के तहत लोन प्राप्त करना बहुत आसान है। उद्योगिनी योजना के तहत लोन प्राप्त करने की शर्तों बहुत कम हैं। शर्तें इस तरह बनाई हैं, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को उद्योगिनी लोन मिल सके, जैसे की
- इस योजना के तहत अधिकतम 3 लाख रुपये तक का लोन मिल सकता है।
- उद्योगिनी योजना लोन के लिए आवेदन करने के लिए वही महिलाएं पात्र होंगी जिनकी उम्र 18 साल से अधिक और 55 साल से कम होगी।
- इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदन करने वाली महिला की पारिवारिक आमदनी एक लाख पचास हजार से अधिक नहीं होना चाहिए।
- विधवा या विकलांग महिलाओं के लिए सालाना पारिवारिक आमदनी की कोई सीमा नहीं है। मतलब विधवा या विकलांग महिलाओं की पारिवारिक कुछ भी हो, वह आवेदन कर सकती हैं।
Details:
योजना का नाम | Udyogini Scheme (उद्योगिनी योजना ) |
लोन राशि | अधिकतम रु 3 लाख |
सब्सिडी | 50% तक |
सिक्योरिटी/ कोलैटरल | ज़रूरत नहीं है |
प्रोसेसिंग फीस | 00 |
हम आसा करते हैं कि आपको इस योजना के बारे में सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको कुछ पूछना है तो आप कॉमेंट करके पूछ सकते है। एसी ही और सरकारी योजना की तुरंत जानकारी पाने के लिए हमारे Telegram channel में ज्वाइन हो सकते है।
इस अपने दोस्तो और रिस्तेदारो के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी योजना का लाभ उठा सकें।
क्या उद्योगिनी एक सरकारी योजना है?
हा, उद्योगिनी योजना केंद्र सरकार द्वारा चलाई गई हैं।
उद्योगिनी योजना 2024 के लिए कौन पात्र है?
इच्छुक महिला उद्यमी